हरिद्वार;
एक ग्रामीण ने एक आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति पाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को समाधान पोर्टल पर कार्यवाही की मांग की है।
ब्लॉक बहादराबाद के गांव अहमदपुर ग्रट के वीरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उनके गांव में एक आंगनबाड़ी सहायिका के पद की जो नियुक्ति की गई थी, सहायिका ने नियुक्ति पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र लगाए है।
जो प्रमाण पत्र लगाए गए है, वह किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी नही किए गए है।इस बात का खुलासा शिकायतकर्ता के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर हुआ है।
पूर्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी को उक्त प्रकारण की शिकायत की गई ,जिसमें उनके द्वारा जांच उपजिलाधिकारी हरिद्वार को सौपी गयी है।
उन्होंने अपनी जांच आख्या में बताया है कि उक्त प्रमाण पत्र राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी नही किए गए है।
फिर भी विभाग के अधिकारी सहायिका को बचाने में लगे हुए है उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर भी सहायिका के फर्जी प्रमाण पत्रों होते हुए भी उन्हें बचाने का आरोप लगाया है।
ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सहायिका को बर्खास्त करते हुए कानूनी कार्यवाही करते हुए पूरे सरकारी पैसे की रिकवरी करने की मांग की गई है।
एक टिप्पणी भेजें