डोईवाला :
आज दोपहर मणि माई मंदिर के पास बुलेरौ गाड़ी नंबर UK-15-टीए-0317 ने ब्रेक न लगने के कारण अनियंत्रित होकर स्कूटी स.UK 07-डी.डी.-7048 को टक्कर मार दी और बुलेरो खड्डे में गिर गयी ।
सूचना मिलने पर थाना डोईवाला प्रभारी निरीक्षक /चौकी हर्रावाला के पुलिस बल के साथ अविलम्ब मौके पर पहुँचे तो, जानकारी हुई कि बुलेरौ में लगभग 10 लोग सवार थे, जिसमें सभी सकुशल है । ड्राइवर तथा स्कूटी सवार को भी किसी प्रकार कि चोट नहीं आई। मौके पर थाना डोईवाला की सरकारी क्रेन से वाहन बुलेरौ को गड्ढे से बाहर निकाला गया व बुलेरौ में बैठी सवारियों को दूसरे वाहन से भिजवाया गया,स्कूटी चालक को उसके परिजनों के साथ भेजा गया l उक्त घटना मे किसी प्रकार की जन-हानि नही हुई एवं राष्ट्रीय राज़ मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलाया गया.
एक अन्य घटना में डोईवाला थाना अंतर्गत , अवर अभियंता दिनेश कुमार वर्तमान नियुक्ति -132 KV ,माजरा देहरादून द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिसमें *"विंडलास रिवर वैली प्रोजेक्ट लिमिट हर्रावाला देहरादून के मुख्य अधिकारी प्रणव रस्तोगी के द्वारा टावर संख्या-37A की बुनियाद को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी वजह से टावर गिरने की पूर्ण से संभावना है, जिससे जान-माल कि हानि हो सकती है। , वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 190/18 धारा - 3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 तथा धारा 139 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिस की विवेचना चौकी प्रभारी हर्रावाला SI बृजपाल सिंह द्वारा की जा रही है l
एक टिप्पणी भेजें