रायवाला :
बाढ़ से गौहरीमाफी में सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है। 13 दिन से बाढ़ में घिरे लोग तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं, लेकिन देश भक्ति का जज्बा बरकरार है। यही वजह है कि गांव में आजादी का जश्न पूरे उमंग और श्रद्धा से मनाने की तैयारी है।
मंगलवार को युवाओं की एक टीम ने ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी के साथ बैठक की। जिसमें बाढ़ के हालात और स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुईं। दरअसल गांव और यहां स्थित प्राथमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पंचायत भवन के बीच में सौंग नदी बाधा बन चुकी है। एक तरफ स्कूल और पंचायत भवन तो दूसरे तरफ गांव है। बीच में सौंग नदी विकराल रूप में बह रही है। गांव में तीन प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें से दो तो पूरी तरह जलमग्न हैं। सूरतेहाल में नदी को पार करना संभव नही है। वहीं देर शाम हुई बैठक में स्वतन्त्रता दिवस मनाने के प्रति युवाओं का उत्साह देख कर बाढ़ और तबाही जैसे शब्द देशभक्ति के जज्बे के आगे बेहद फीके नजर आए। बैठक में तय हुआ कि गांव के मुख्य तिराहे पर ध्वजारोहण होगा। जिसमें सभी ग्रामवासी व स्कूली बच्चे शामिल होंगे। मिष्ठान वितरण के लिए बाजार से लड्डू और बूंदी लाना संभव नहीं इसके लिए गांव से ही गुड़ और चीनी एकत्र कर बांटने का निर्णय लिया गया है। ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी ने कहा कि युवाओं की यह पहल दूसरों के लिए नजीर साबित होगी। आजादी दिलाने वाले लोगों ने भी बहुत कठिनाईयां झेली हैं बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को स्वतन्त्रता दिवस हर्सोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया है।
रिपोर्ट उत्तम सिंह
एक टिप्पणी भेजें