Halloween party ideas 2015

  श्यामपुर:

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर  एकता महिला संगठन एव ग्राम प्रधान  श्यामपुर शाकुम्भरी बिष्ट  ने संयुक्त रूप से स्वछता अभोयाँ चलाया।
श्रीमती बिष्ट के नेतृत्व मे   बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत श्यामपुर मे भल्लाफार्म मे  पंचायत भवन के आसपास  साफ -सफाई की गयी। इसमें महिलाओं एव स्थानीय ग्रामीणों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। 
ग्राम प्रधान  ने कहा कि  स्वतंत्रता दिवस पर सभी  के प्रयास से ही स्वच्छता की तरफ बढाया गया ,   यह एक प्रेरणादायक  कदम है।  हम सभी का एक कदम से गांव को स्वच्छ बनाने मे मदद करेगा । इस मौके पर  गजेंद्र  खरोला, हेम सिंह पुंडीर, राहुल बिष्ट ,सरिता राणा , संगीता, गीता, लक्ष्मी ,महेश्वरी देवी ,रीता  देवी ,ममता थापा आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.