Halloween party ideas 2015

देहरादून;

  तथाकथित मीडिया कर्मियीं की जालसाजी और दुष्कर्म  के कारनामो में एक और मीडिया कर्मी शामिल हो गया है। सूत्रों के अनुसार एक महिला ने शिकायत दी कि पिछले तीन वर्ष से एक व्यक्ति जिसके नाम अमन खुराना पुत्र श्री विनय खुराना नि0 एकता विहार, सहश्रधारा रोड, थाना रायपुर देहरादून के साथ जान पहचान थी, एक दूसरे के घर आना जाना था, जिसके चलते अमन खुराना द्वारा शारीरिक संबंध बनाए और उसी दिन इसके द्वारा वीडियो क्लिपिंग बनाई  जिसकी जानकारी पीड़िता को बाद में हुई, जिस पर उससे मिलने जुलना बंद कर दिया।
जिसके चलते उसके द्वारा पीड़िता को यह धमकी दी गई कि यदि वह उसके साथ संबंध नही बनाएगी तो वह क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देगा। तथा दिनाँक 26 जुलाई 2018 को उक्त अमन खुराना कचहरी परिसर में सुबह करीब 11.30 बजे मिला, और अपने साथ चलने के लिए कहा।
पीड़िता के मना करने पर उसने गाल पर थप्पड़ मारा और धमकी दी कि अब में तेरी वीडियो वायरल कर तुझे बदनाम कर दूंगा और जान से मारने की भी धमकी दी है।
जिससे पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गयी। उक्त अमन खुराना पूर्व में थाना कैंट में  भी बंद हो चुका है।

विवेचना में पूछताछ पीड़िता से यह तथ्य प्रकाश में आये कि अश्लील क्लिपिंग बनाने के बाद उक्त व्यक्ति द्वारा पीड़िता को अश्लील क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपो की पुष्टि के बाद अभियुक्त अमन खुराना , उम्र 37 वर्ष को 13 अगस्त 2018 की रात्रि को मुखविर की सूचना कचहरी के पास से गिरफ्तार किया । उसके पास एक मोबाइल फ़ोन samsung और एक कंप्यूटर मय समस्त उपकरण( घर से बरामद) किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त अमन खुराना ने बताया कि वह बचपन से देहरादून में रह रहा है, पढ़ाई लिखाई भी देहरादून से ही हुई है, पिताजी निरंजनपुर मंडी में फ्रूट का काम करते हैं, अभी वर्तमान में एकता बिहार में किराए के मकान में अपने माता पिता व बच्चो के साथ रह रहा है।करीब 11 साल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया / प्रिंट मीडिया में काम कर रहा है, पूर्व में  ज़ेन tv, z न्यूज़, इंडिया न्यूज आदि में काम कर चुका है, वर्तमान में करीब 5 महीने से किसी दूसरे समाचार पत्र से जुड़ा हुआ था।
इसके द्वारा उह भी  बताया गया कि उक्त पीड़ित महिला से इसके करीब 3 वर्ष से दोस्ती थी, तथा शारीरिक संबंध भी थे, करीब दो वर्ष पहले अमन की पत्नी घर छोड़ कर चली गयी थी, उसके बाद अक्सर इनका मिलना जुलना रहता था।
करीब 8 माह पहले पीड़िता ने किसी और से कोर्ट मैरिज कर ली थी, किन्तु अमन खुराना उसके साथ सम्बन्ध रखना चाहता था, जिस कारण इसको धमकी देने लगा ।
        उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अमन खुराना के कब्जे से एक मोबाइल व उसके घर से एक कंप्यूटर बरामद किया गया है, जिनको जांच करने पर पाया कि इनमे बहुत सारी वीडियो क्लिपिंग व ऑडियो क्लिपिंग है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.