डोईवाला;
महिला महावर मंडल इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता एवं तीज का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती श्रेष्ठा बाला महावर ने उपस्थित सभी महिलाओं को तीज की बधाई दी।
मंडल इकाई , महासचिव जयंती गुप्ता ने महावर समाज के बच्चों को तीज और मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया। अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, कोषाध्यक्ष संध्या गुप्ता, उपाध्यक्ष सरिता महावर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
03 घंटे तक चले रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया प्रतियोगिता में तीज क्वीन का ताज छवि गुप्ता के हिस्से में गया, जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में छवि, ज्योति और यशिका क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रही।
इस अवसर पर अनीता गुप्ता, रिद्धि गुप्ता कविता गुप्ता संतोष देवी देवी सुशीला गुप्ता राम अवतार गुप्ता महावीर गुप्ता आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें