Halloween party ideas 2015

नई टिहरी;

  कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 07 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से करने के निर्देश दिये।
   इस अवसर पर ग्राम मोलनों पौखाल से आशादेवी द्वारा भोजनमाता के पद से हटाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई। वहीं प्रगति जन विकास संगठन टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद द्वारा गजा में गैस गौदाम व पेट्रोल पम्प की स्वीकृति, कोटेश्वर बाॅध प्रभावित ग्राम पयालगाॅव कुल्पी नैचोली के गाॅव में टीएचडीसी सेवा के माध्यम से समस्याओं के समाधान व विधवा पेंशन भुगतान के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवायी गई।
जबकि श्यामपुर पुनर्वास स्थल से कल्याण सिंह द्वारा आवासीय भूखण्ड परिर्वतन के सम्बन्ध में, अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ रा0इ0का0 केशरधार द्वारा शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे छात्राओं के उत्पीड़न के सम्बन्ध में एवं चैपा खाडी के बिशन सिंह भण्डारी द्वारा एनएच-94 के अन्तर्गत अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के भुगतान के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करावायी गई।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी वन प्रभाग कोको रोशे, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आन्नद भकुनी, एसीएमओ डाॅ मनोज वर्मा, ईई लोनिवि क0ेएस0नेगी, एनएल वर्मा व गौरव थपलियाल, ईई पीएमजीएसवाई आरपी पन्त, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश, ए0डी0 डेरी प्रेमलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.