टिहरी गढ़वाल;
सुधाकर भट्ट
जाखणीधार ब्लॉक के मंदार गांव (खोला) में बीते रविवार दोपहर को उस वक्त कोहराम मच गया, जब भारी बरसात के कारण कई घरों में पानी घुसने लगा ।
जान हथेली पर रख जैसे तैसे लोग घरों से बाहर निकले
लेकिन देखते ही देखते त्रेषठ सिंह रमोला के घर एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। और कई खेत भी बह गये, संपर्क मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।
सुंदर सिंह, विक्रम सिंह, शेर सिंह, अवतार सिंह, गज्जे सिंह, सोहन सिंह आदी का भी काफी नुकसान हो गया
लोग अपने घरों को छोड़कर आसपास के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं ।
आपको बताते चलें की यहां पिछले वर्ष भी भारी बारिश का कहर बरपा था जिस कारण यहां काफी जानमाल की हानि हुई थी ।
लेकिन पीड़ित परिवारों का कहना है कि प्रशासन की ओर से आश्वासन तो मिला था लेकिन 1 वर्ष बीतने के बाद में आज तक मुआवजा नहीं मिला ।ल
पुराने जख्म भरे भी नहीं थे की कुदरत ने फिर से घर से बेघर कर दिया है ।
वही मौके पर मौजूद विजयपाल रावत, प्रभाकर भट्ट, दिनेश लाल एवं ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को फोन वा पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द क्षेत्र का मुआयना करने व उचित मुआवजा देने की मांग की और इसी संदर्भ में सोमवार को उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया साथ ही उचित मुआवजे का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें