Halloween party ideas 2015


देहरादून:

सहारनपुर चौक से अपने घर ब्रहमपुरी जा रही एक महिला से चलते विक्रम में छह लोगों ने छेड़छाड़ कर दी। महिला के कहने के बाद भी जब चालक ने विक्रम नहीं रोका तो महिला चलते विक्रम से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया और विक्रम का पीछा कर उसे लाल पुल पर दबोच लिया। पुलिस ने विक्रम चालक को हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य आरोपित फरार हो गए। 

जानकारी के मुताबिक, प्रीति पत्नी भूपेंद्र कुमार साढ़े चार बजे अपने घर से सहारनपुर चौक स्थित बाबा रामदेव के स्टोर में दवाई लेने गई थीं। वहां से करीब साढ़े छह बजे वह विक्रम में बैठकर अपने घर आ रही थीं। प्रीति के मुताबिक, जिस समय वह विक्रम में बैठीं, उस दौरान पहले से ही छह लोग विक्रम में बैठे हुए थे।

बैठते ही आरोपितों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर भी जब वह नहीं माने तो वह चिल्लाने लगीं और चालक से विक्रम रोकने को कहा, लेकिन चालक ने विक्रम रोकने के बजाय गति बढ़ा दी। जिससे वह घबरा गई और उन्होंने विक्रम से छलांग लगा दी। गिरते ही वह बेहोश हो गई। इसी बीच आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और विक्रम का पीछा कर लालपुल पर रोक लिया। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची लक्ष्मण चौकी पुलिस ने आरोपित विक्रम चालक को हिरासत में ले लिया। विक्रम चालक की पहचान सुक्रांत पुत्र धर्म सिंह निवासी पटेलनगर के रूप में हुई है।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह नेगी, कोतवाल बीबीडी जुयाल आदि चौकी पहुंचे और चालक व महिला के पति से पूछताछ की। फिलहाल छेड़छाड़ करने वाले आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि विक्रम चालक से पूछताछ के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचकर आरोपितों की पहचान की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.