ऋषिकेश;
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गौहरीमाफ़ी एवं आपदा से अन्य क्षेत्रों में हुए नुक़सान के संबंध में  विधानसभ अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता की।
 बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गोहरीमाफ़ी एवं ठाकुरपुर के साथ ही साहबनगर,छिददरवाला, भट्टोंवाला, गढ़ी, रायवाला, खदरी, हरिपुरकला आदि क्षेत्रों में  भी बीते दिनों बरसात से हुए नुक़सान की जानकारी से मुख्यमंत्री  को अवगत कराते हुए बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के किए जाने की बात भी कही ।
इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि इन क्षेत्रो में कई दिनों से राहत कार्य चल रहे हैं लेकिन क्षेत्र में अभी भी काफ़ी परेशानियां हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से आयी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करना होगा एवं राहत कार्य में तेज़ी लाने की आवश्यकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में शीघ्र विशेषज्ञ इंजीनियरों द्वारा स्थलीय एवं हवाई मार्ग द्वारा सर्वेक्षण किया जाना चाहिए ताकि दीर्घकालिक योजना के तहत कार्य योजना तैयार की जा सके जिससे इस क्षेत्र को भविष्य में बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके।
इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि इन क्षेत्रो में कई दिनों से राहत कार्य चल रहे हैं लेकिन क्षेत्र में अभी भी काफ़ी परेशानियां हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से आयी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करना होगा एवं राहत कार्य में तेज़ी लाने की आवश्यकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में शीघ्र विशेषज्ञ इंजीनियरों द्वारा स्थलीय एवं हवाई मार्ग द्वारा सर्वेक्षण किया जाना चाहिए ताकि दीर्घकालिक योजना के तहत कार्य योजना तैयार की जा सके जिससे इस क्षेत्र को भविष्य में बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके।
 
.png)
 
 
एक टिप्पणी भेजें