डोईवाला;
एनएसयुआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फेरोज खान देहरादून रोड डोईवाला स्थित राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के कार्यालय पहुँचे और उन्होंने शहीद दुर्गामल महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ एक बैठक में प्रतिभाग किया ।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई द्वारा पुरे देश में छात्र आक्रोश रैली के माध्यम से सभी प्रदेश व केंद्र की सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है ।
देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं को 2 करोड़ रोज़गार देने की बात कही थी ,मगर वह आज पुरी तरह जुमला साबित हो गया है ।
फेरोज खान जी ने डोईवाला महाविद्यालय में होने वाले आगामी छात्र संघ चुनावों की तय्यारियो का जायज़ा लेते हुए भावी प्रत्याशियों से मुलाक़ात की व छात्रों को शुभकामनाएँ दी ।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा ने एनएसयुआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया व उम्मीद दिलायी की आगामी छात्र संघ चुनावों में डोईवाला महाविद्यालय के साथ साथ पुरे प्रदेश में एनएसययूआई का परचम लहरायेगा ।
कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा, एनएसयुआई के प्रदेश प्रभारी निखिल काँबले, एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी, एनएसयुआई देहरादून के ज़िला अध्यक्ष सौरभ ममगाई, एनएसयुआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान,युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विक्रम सिंह नेगी, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी, पूर्व प्रधान राजेश गुरूँग,पूर्व प्रधान उमेद वोहरा, स्वतंत्र बिस्ट, सावन राठोर,दीक्षा शर्मा,विक्रांत,प्रियंका भट्ट,सतविंदर,मेहरबान,आकृति शर्मा,अरविंद,योगेन्द्र,प्रांची,राखी,तानिया,
ईशिका,मोनिका,सुमन,आशीष,सोएब,पवन,
अमित सेनी,शुभम क़ामबोज,आसिक हसन,सुनील बरमन,स्वतंत्र बिस्ट, शाहरुख़,अनिश अहमद, सावन राठोर,कुणाल सिंगारी आदी उपस्थित थे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें