Halloween party ideas 2015

श्यामपुर :
उत्तम सिंह

छिद्दरवाला में  आयोजित पूर्व सैनिक संगठन की बैठक की अध्यक्षता  करते हुए पूर्व सैनिक बाल गोविंद व्यास ने  युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।
प्रांतीय रक्षक दल  और युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में 2 सितंबर 2018 को सुबह क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
छिददरवाला से संगठन के शोबन सिंह कैन्तुरा ने कहा कि  संगठन इसमें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। वक्ताओं ने कहा युवाओं को नशे और गलत आदतों से खेल की तरफ मोडा जाए जिससे कि उनका  शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है।
17 वर्ष से ऊपर 4 किलोमीटर दौड़, 12 वर्ष से 16 वर्ष तक 2 किलोमीटर दौड़, 12 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग 2 किलोमीटर दौड़ होगी।जिसमें कि सभी वर्गों में एक से लेकर दस तक के प्रतिभागियों को ब्लॉक द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

और सभी वर्गों में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बालक बालिकाओं को सैनिक संगठन की ओर से ट्रॉफी और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में  भाग लेने वाले बालक बालिका अपना पंजीकरण 24 तारीख से 30 तारीख तक करवा सकते हैं।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी जन्मप्रमाण पत्र व आधार कार्ड ,शैक्षिक प्रमाण पत्र मे इन तीनों मे से दो प्रमाण  उपलब्ध करा कर अपना पंजीकरण इन नम्बरो 750 0668286, 9997129861,
9897848147 पर फोन कर करा सकते है।बैठक का  संचालन कृष्णकुमार थापा ने किया। इस प्रतियोगिता मे पूर्व सैनिक संगठन,ओम स्टार क्लब,महिला मंगल दल,युवक मंगल दल का सहयोग रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.