डोईवाला;
आज भानियावाला क्षेत्र की जनता व दुकानदारो ने भानियावाला के राष्ट्रीय राजमार्ग व घरों में बरसात में हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के नेतृत्व में डोईवाला तहसील में धरना दिया ।
समस्या से सम्बंधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार, डोईवाला के माध्यम से उप-ज़िलाधिकारी को प्रेषित किया गया। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा ने कहा कि भानियावाला में हर साल बरसात में जनता को भारी जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है । थानो के जंगल से खाले का पानी बड़ी मात्रा में ऋषिकेश रोड भानियावाला में राष्ट्रीय राजमार्ग से होता हुआ घरों में जल भराव की स्थिति पैदा कर रहा है ।
उन्होंने कहा की डोईवाला मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होते हुए भी जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिये संघर्ष करना पड रहा है ।
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विक्रम सिंह नेगी ने कहा की दुकानो में पानी भर जाने की वजह से व्यपारियों को भारी नुक़सान हो रहा है व ग्राम निवासी घर में क़ैद होने के लिये मजबूर हो जाते हैं ।
भानियावाला निवासी शशिकांत भट जी ने कहा कि बरसात में खाले का पानी घरों को जोड़ने वाली सड़क को नहर में तब्दील कर देता है । जिसमें बहकर आने वाले साँप व अन्य ज़हरीले जीवों से निरंतर ख़तरा बना रहता है ।
युवा कांग्रेस डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी ने कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग पर P.W.D विभाग द्वारा कई समय पहले पुलिया निर्माण किया गया था जो अब भारी मात्रा में आ रहे पानी के सामने असक्षम है । युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि समस्या इतनी गम्भीर है कि अप्रिय घटना घटित होने का अंदेशा भी है ।
इसलिए जनता को उग्र आंदोलन करने के लिये मजबूर होना पड़ सकता है । सभी दुकानदारो व ग्राम वसियों ने उप-ज़िलाधिकारी से निवेदन किया की वह PWD विभाग के अधिकारियों को मौक़े में बुलायें व इस जटिल समस्या का जल्द समाधान करे नहीं तो डोईवाला की जनता द्वारा जल्द उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
ज्ञापन देने वालों में विक्रम सिंह नेगी, मनीष यादव, राहुल सेनी, शशिकांत भट्ट,सूरज भट्ट,देवेंद्र सिंह चौहान, बलबीर सिंह चौहान, श्याम लाल शर्मा, राजेंद्र सिंह चौहान, चंदन सिंह राणा, भुपेंद्र सिंह रावत, रणजीत सिंह चौहान, अनिल शुक्ला, रतन मणि बहुगुणा, चैन सिंह बुटोला, दिनेश शाह, सुनील कुकरेती, विशाल मैठानी, रतन मणि, शुभम कामबोज, राजेश बिजलवान, पूर्व प्रधान राजेश गुरूँग,पूर्व प्रधान उमेद वोहरा, आसिक हसन,बलबीर सिंह सेनी, सुनील बरमन,स्वतंत्र बिस्ट, शाहरुख़,अनिश अहमद, सावन राठोर,कुणाल सिंगारी आदी उपस्थित थे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें