उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
जनपद की शान वरुणावत पर्वत यदा कदा स्थानीय निवासियों के दिल मे दहशत बैठा देता है, ऐसा ही कुछ कल शाम हुआ, जब बरसात के चलते तांबाखाणी सुरंग के साथ लगे इन्दिरा कालोनी में पर्वत से पत्थर बरसने लगे जिसकी गम सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान एवं क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत मौके पर पंहुचे।
उन्होंने मौके पर तैनात उप जिलाधिकारी एवं पुलिस को दुकानों एवं वहां रह रहे परिवार के घरो को खाली कराने और पत्थर गिरने वाली जगह पर आस्का लाईट के साथ ही कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए कहा।
दुकान के उपर पत्थर गिरने से तीन लोग सामान्य रूप से घायल भी हुए। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
जिलाधिकारी एवं विधायक श्री गोपाल रावत जिला अस्पताल पँहुचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डाक्टरों को किसी भी स्थिति से निबटने जे लिए अस्पताल में सभी वार्ड खुले रखने और पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए कहा।
उसके उपरान्त जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान एवं गंगोत्री विधायक ने संबंधित अधिकारियों की आपात बैठक लेते हुए इन्दिरा कालोनी में अपने घरों में रह रहे परिवार के लोगों को काली कमली एवं बिरला धर्मशाला में ठहराने हेतु उचित व्यवस्था करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने धर्मशाला में रहने वाले लोगों की खाने साथ ही पीने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।
पत्थर गिरने वाली जगह की निगरानी रखने के लिए वार्चर की टीम तैनात करने और एसडीआएफ टीम के साथ पीआरडी जवान एवं पुलिस के हैडकांस्टेबल की तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ सुरक्षित तरीके से सक्रिय रूप से निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि वार्चर को सुरक्षित स्थान पर ठहरने के साथ ही वायरलेस आदि से लेस करें। इसमें वन विभाग के रेंजर की भी तैनात करने के निर्देश दिए। वार्चर पूरी गतिविधियों पर नजर बनाएं रखेंगे। वार्चर पुलिस एवं आपदा कंट्रोल रूम को गतिविधियों की जानकारी देते रहेंगे। उन्होंने पत्थर गिरने वाले स्थान के निरीक्षण के लिए जांच कमेटी गठित की है। जिसमें अधीक्षण अभियंता लोनिवि अधिशासी अभियंता और अधिशासी अभियंता सिंचाई को रखा गया है।
इस मौके पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, अधिशासी अभियंता विभु विशवमित्र रावत, लोकेन्द्र चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा, एसडीआरएफ आदि उपस्थित थे।आज यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी गयी है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें