Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

रेलवे स्टेशन , डोईवाला के विस्तारीकरण में अवैध खनन सामग्री के लगने की भनक मिलते ही  तहसील प्रशासन  द्वारा बड़ी कार्रवाई  की गई और अवैध खनन से इकट्ठा किए  हुए  दो भंडारण को  सीज किया  गया।

उपजिलाधिकारी ,डोईवाला कुशम  चौहान ने  कार्यवाही  करते हुए स्टीव मास्टर के खिलाफ नोटिस जारी किया और सम्बन्धित ठेकेदार कज पूछताछ जारी है।

आजकल डोईवाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है लेकिन इस विस्तारीकरण के काम में ठेकेदार अपनी मनमानी करके अवैध खनन सामग्री लगा रहा है ।जब इस बात की जानकारी डोईवाला  तहसील प्रशासन को लगी तो तहसील प्रशासन ने खनन विभाग की टीम को साथ लेकर अवैध तरीके से इकट्ठा किए खनन भंडारण पर कार्रवाई करते हुए  सीज कर दिया है  ।
डोईवाला तहसीलदार मनवर सिंह कंडारी ने बताया कि अवैध भंडारण पर कार्रवाई के बाद  पूरे स्टॉक के रवन्ने चेक किये जा रहे है और  स्टेशन मास्टर के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि किस ठेकेदार के कहने पर यह  अवैध सामग्री लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.