नरेंद्र नगर:
वाचस्पति रयाल
ऑल वेदर रोड़ निर्माण के मलवे से कुंजापुरी- हिंडोलाखाल के पास निवासरत कमल सिंह पुंडीर के मकान को खतरा पैदा हो गया है ।
अमर सिंह पुंडीर का कहना है कि ऑल वेदर रोड निर्माण से सड़क के नीचे हिंडोलाखाल में स्थित उनके मकान को सड़क पर काम करने वाली कंपनी ने खतरा पैदा कर दिया है जिससे उनका परिवार भयभीत है।
मसलन रोड़ पर खड़ा विशालकाय पीपल के पेड़ के नीचे की तरफ उनका मकान है, पेड़ की टहनियों और तने को काटकर वन विकास निगम के कर्मचारियों ने उनके छत पर फेंक कल ढेर लगा दिया।
कमल सिंह पुंडीर ने कहा कि उन्होंने वन विकास निगम के अधिकारियों तथा ऑल वेदर रोड के अधिकारियों से छत के ऊपर से पेड़ के मलबे को हटाने की बात की तो दोनों ही विभाग टालमटोल करने पर लगे हैं ।
अमर सिंह पुंडीर का कहना है कि ऑल वेदर रोड निर्माण से सड़क के नीचे हिंडोलाखाल में स्थित उनके मकान को सड़क पर काम करने वाली कंपनी ने खतरा पैदा कर दिया है जिससे उनका परिवार भयभीत है।
मसलन रोड़ पर खड़ा विशालकाय पीपल के पेड़ के नीचे की तरफ उनका मकान है, पेड़ की टहनियों और तने को काटकर वन विकास निगम के कर्मचारियों ने उनके छत पर फेंक कल ढेर लगा दिया।
कमल सिंह पुंडीर ने कहा कि उन्होंने वन विकास निगम के अधिकारियों तथा ऑल वेदर रोड के अधिकारियों से छत के ऊपर से पेड़ के मलबे को हटाने की बात की तो दोनों ही विभाग टालमटोल करने पर लगे हैं ।
छत पर लकड़ी का ढेर इतना अधिक है कि मकान की छत को खतरा पैदा हो सकता है जिससे उनका परिवार भयभीत है।
कमल सिंह पुंडीर ने कहा कि एक तरफ तो हो उनकी छत पर भारी मात्रा में लकड़ी का ढेर लगा दिया गया है और दूसरी ओर रोड कटिंग करते वक्त सड़क पर बने नाड़दाने भरकर बंद करने से उनके लिए एक और खतरा पैदा कर दिया गया है,। नाड़दाने के बंद होने से बरसात के समय सड़क का सारा पानी मलवे को बहाकर उनके मकान के पीछे ले आया है । मकान के पिछले हिस्से में मलबा का भारी ढेर लगने से उनके चौक में पानी रिस रहा है जिससे पूरे मकान को खतरा पैदा हो गया है। कमल सिंह पुंडीर ने कहा कि जब वन विकास निगम ऑल वेदर रोड के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी तो उन्हें ही नरेंद्र नगर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान से मलबा हटाने और मकान के छत से लकड़ी का ढेर हटाने की गुहार लगानी पड़ी। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उत्पन्न समस्या का निदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कमल सिंह पुंडीर ने कहा कि एक तरफ तो हो उनकी छत पर भारी मात्रा में लकड़ी का ढेर लगा दिया गया है और दूसरी ओर रोड कटिंग करते वक्त सड़क पर बने नाड़दाने भरकर बंद करने से उनके लिए एक और खतरा पैदा कर दिया गया है,। नाड़दाने के बंद होने से बरसात के समय सड़क का सारा पानी मलवे को बहाकर उनके मकान के पीछे ले आया है । मकान के पिछले हिस्से में मलबा का भारी ढेर लगने से उनके चौक में पानी रिस रहा है जिससे पूरे मकान को खतरा पैदा हो गया है। कमल सिंह पुंडीर ने कहा कि जब वन विकास निगम ऑल वेदर रोड के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी तो उन्हें ही नरेंद्र नगर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान से मलबा हटाने और मकान के छत से लकड़ी का ढेर हटाने की गुहार लगानी पड़ी। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उत्पन्न समस्या का निदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें