उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आबकारी टीम को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह के निर्देशन में मुखबिर से सूचना मिलने पर हल्द्वानी स्थित गौजाजाली उत्तर में जय सिंह के गोदाम में आबकारी टीम ने छापा मार कर साढे पांच हजार पेटी से अधिक की देश-विदेशी शराब बरामद की।
उक्त गोदाम में टाइल्स व सेनेटरी समान के साथ पर्दा से छिपा कर रखी गई थी देशी-विदेशी मदिरा। बरामद माल की कीमत लगभग 2 करोड़ से भी अधिक की बताई गई।
3466 पेटी देशी शराब जिसकी कीमत 1.11 करोड़ और 2087 पेटी विदेशी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की कीमत 1.25 करोड़ कुल मूल्य 2.36 करोड़।
सर 3466 मामले देश शराब की कीमत 1.11 करोड़ 2087 मामले विदेशी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की कीमत 1.25 करोड़ अर्थात कुल मूल्य 2.36 करोड़की अवैध देशी-विदेशी मदिरा बरामद की गयी है।
एक व्यक्ति जिसका नाम जवाहर है उसको गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। आबकारी विभाग के छापामार दल में जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी व निरीक्षक सोनू सिंह, महेंद्र बिष्ट व पूरन जोशी के साथ ही सब इंस्पेक्टर पान सिंह जीना, पान सिंह तड़ागी, इन्द्र सिंह राणा, हिराबल्लभ भट्ट, मोहन सिंह कोरंगा व हेड कांस्टेबल विजेंद्र जीना आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें