आयरलैंड ने लंदन में टेनिस सेंटर में महिला हॉकी विश्व कप के क्वार्टर
फाइनल में शूट-ऑफ के जरिए भारत को 3-1 से हराया।शूट-ऑफ में रीना भारत के लिए एकमात्र स्कोरर थी।
हालांकि
भारत के गोलकीपर सविता ने अपनी टीम को शिकार में रखने के लिए शूट-ऑफ में
दो गोल बचाए, लेकिन आयरलैंड की रोइसिन अपटन, एलिसन मीके और क्लो वाटकिन्स के खिलाफ यह विश्वकप सेमीफाइनल बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था। भारत के पास 44 साल के इतिहास में सेमीफइनल में अपनी जगह बनाने के लये यह इ अच्छा मौका था परन्तु ऐसा नहीं हो पाया।
इससे पहले 1974 में भारतीय टीम सेमीफइनल में पंहुचने में सफल हो पायी थी
एक टिप्पणी भेजें