Halloween party ideas 2015

. रुद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी  

जनपद के 550 परिवार आज भी लाइट के अभाव में अंधेरे में रातें गुजारने के लिए मजबूर हैं। दूरदराज के गांवों के 113 तोकों का अभी तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीण लाइट से बंचित हैं। वहीं उर्जा निगम ने अब दावा किया है कि दिसम्बर माह तक जनपद के हर गांव का घर विजली की रोशनी से रोशन होगा इसके लिए 10 करोड की योजना के जरिये विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है।


ग्रामीण राकेश बिष्ट का कहना है कि  रुद्रप्रयाग जनपद के कई गांवों के तोकों में अभी तक लाइट न पहुंचने का बडा कारण यह है कि कई जगहों पर सैंचुरी क्षेत्र के चलते लाइट नहीं पहुंच पा रही है तो कई परिवारों की दूरस्थ क्षेत्रों में बसावट होने से विजली की लाइनें नहीं पहुंच पायी हैं जिसके चलते आज भी सैकडों परिवार विजली से वंचित हैं। 

जबकि  अधिशासी अभियंता उर्जा निगम मनोज कुमार सती का कहना है कि  दीनदयाल उपाध्याय योजना के अन्र्तगत हर घर को विद्युतीकृत करने की योजना है और जनपद को दिसम्बर 2018 तक का लक्ष्य दिया गया है। योजना के तहत 113 तोकों के 550 परिवारों को योजना से लाभान्वित किया जायेगा। जिसके लिए 10 करोड की कार्ययोजना पर कार्य चल रहा है। कहा कि अभी तक 24 तोकों में विजली के पोल गाडे जा चुके हैं और शीघ्र की विजली की लाइनें भी खींच दी जाएंगी।

 योजना के तहत उर्जा निगम तेजी से कार्य करता है तो आने वाले चार माह के भीतर पूरे जिले के गांव व तोक विजली की दूधिया रोशनी से जगमग हो जाएंगे, और ग्रामीणों की वर्षों पुरानी लाइट की मांग पूरी हो जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.