हल्द्वानी;
शनिवार को जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने शिविर कार्यालय में लगभग 300 फरियादियो की समस्यायें सुनी अधिकांश समस्याओ का उन्होंने मौके पर ही निराकरण किया। उन्होने अधिकारियों से कहा है कि जनसमस्याओ को युद्वस्तर पर निस्तारित करें तथा पृष्ठांकित किये गये जनशिकायत सम्बन्धी आवेदनों पर गौर करते हुये तत्परता से कार्य करें साथ ही आवेदक को उसकी जानकारी अवश्य दें।
वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति द्वारा जिलाधिकारी ने कहा कि कि नगर निगम द्वारा जगदम्बा नगर में जो जनमिलन केन्द्र बनाया गया है उसका भूतल दो घन्टे के लिए कार्यकारणी की बैठक के लिए दिया जाए, कैलाश पाण्डे बिन्दुखत्ता ने हंसपुर,जौलासाल, रैलाखत्ता समेत तमाम वन खत्तों के विद्यालयों के अनिवार्य रूप से विद्यालयांे मे अध्यापको के रहने की बात रखी,अम्बेडक विद्यालय दमुवांढूगा के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने विद्यालय को रकसिया नाले से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय कराने का अनुरोध किया।
इस दौरान लोगो द्वारा सडक बिजली पानी, स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याये भी रखी गयी ।
एक टिप्पणी भेजें