Halloween party ideas 2015


लखनऊ:


महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय ने बताया कि कर्क राशि की संक्रान्ति 17 जुलाई मंगलवार को दिवा आठ बजकर 56 बजे से प्रारम्भ होगी। इसी के साथ सूर्य दक्षिणायन हो जाएंगे। इस वर्ष कर्क संक्रान्ति  मंहगी कारक है, जिसके फलस्वरूप तिल, तेल, मादक द्रव्य, गुड़, गुग्गुल, सुपारी, सोंठ, हींग, हल्दी, ऊनी वस्त्र व चांदी में तेजी आयेगी।
 इस संक्रान्ति में जनेऊ, मुण्डन व विवाहादि मांगलिक कार्य नहीं होते। कर्क संक्रान्ति प्रारम्भ के समय सिंह लग्न होगी। लग्नेश सूर्य कर्क राशि में चन्द्रमा के घर में राहु व बुध के साथ बैठकर सूर्य ग्रहण योग बना रहा है। पुष्य नक्षत्र का सूर्य में प्रवेश २० जुलाई शुक्रवार को रात्रि नौ बजकर 11 मिनट से प्रारम्भ होगा। स्त्री-स्त्री चन्द्र-सूर्य योगौ, खरवाहन, वातानाडी तदिशी सूर्य मेघाडम्बरेण वायुवेगेन स्वल्प वृष्टिगोग:, जिसके प्रभाव वश देश के कुछ भागों में प्रलयकारी वर्षा होगी। ऐसे कुछ योग प्राप्त हो रहे हैं। ईशान कोण उत्तर-पूरब में कुछ दैवीय, प्राकृतिक दुर्घटनाएं हो सकती हैं, सर्वजन के लिए शिव व शक्ति की आराधना श्रेयष्कर होगी।
 उपरोक्त योगानुसार विभिन्न राशियों पर प्रभाव मेष कार्य क्षेत्र में लाभ व सन्तान को लाभ। वृष-रुके हुए कार्य बनेंगे। मिथुन-धन प्राप्ति व उन्नति के योग। कर्क-मानसिक कष्ट परन्तु धन प्राप्ति के योग व बहुविध लाभ। सिंह-सुख की प्राप्ति व शत्रु का पराभव होगा। कन्या-धन का आगमन बढ़ेगा व यश की प्राप्ति होगी। तुला मानसिक कष्ट परन्तु रुके हुए कार्य होंगे। वृश्चिक-धर्म में आस्था बढ़ेगी व देव दर्शन होंगे तथा धनु सुख व यश की प्राप्ति, मकर-मानसिक व शारीरिक कष्टï, कुम्भ मानसिक कष्टï व आर्थिक नुकसान, मीन शत्रु भय व मानसिक कष्टï रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.