नरेंद्र नगर;
ऑल वेदर रोड निर्माण से बरसात के मौसम में जगह- जगह सड़क पर मलबा आने से वक्त बेवक्त यातायात निरंतर अवरुद्ध होता जा रहा है, इससे हर तबके के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आज सुबह हुई भारी मूसलाधार बारिश के कारण भद्रकाली पुलिस चेक पोस्ट और ओणी बैंड के बीच के गधेरे में भारी मलवा आ जाने से सड़क पर मलबे के ढेर लग गई जिसमें एक यूटिलिटी भी फंस गई थी।
यहां सड़क पर मलवा आ जाने से के लगभग 6: 45 बजे सुबह यातायात अवरुद्ध हो गया सड़क के दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
उधर आगरखाल और फकोट के बीच जंगलेथधार के पास बरसात के कारण सड़क सुबह 5: 00 बजे से पहले ही मलबे के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई थी जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यात्री परेशान रहे।
भद्रकाली और ओणीबैंड के बीच के गधेरा तथा जंगलेथ की धार दोनों स्थानों पर घंटों यातायात अवरुद्ध रहा, समय पर नेशनल हाईवे पर काम कर रहे कंपनी की जेसीबी मौके पर न पहुंचने से लोगों में भारी गुस्सा था।
अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर लक्ष्मी राज चौहान से दूरभाष पर संपर्क किया और समय से नेशनल हाईवे पर काम कर रही कंपनी द्वारा जेसीबी न भेजने की शिकायत की मामले का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत सड़क को यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए तब जाकर सड़क पर मलबा साफ करने वाली मशीन JCB मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोला।
जंगलेथ धार के पास 5: 00 बजे सुबह बंद हुई सड़क 4 घंटे बाद लगभग 9 बजेऔर ओणी बैंड के पास 6: 45 बजे सुबह मलबे से बंद हुई सड़क लगभग 8: 15 बजे यातायात के लिए खोल दी गई।
मलबे के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हुई सड़क के कारण यात्रियों ,लोकल सवारियों तथा ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बरसात के कारण ऑल वेदर रोड बार बार अवरुद्ध होने से इलाज के लिए जा रहे बीमार लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानियों का सबब बन रही है।
उल्लेखनीय है कि अभी बरसात की शुरुआत ही है और शुरुआती दिनों में ही ऋषिकेश- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह मलवा आने से रोड जब -तब अवरुद्ध होती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों में इस बात को लेकर के भारी गुस्सा है कि ऑल वेदर रोड निर्माण कर रही कंपनी ने बगैर सोचे समझे अपनी मनमर्जी से गलत स्थानों को डंपिंग जोन के लिए चुना है, गधेरे डंपिंग जोन के लिए चुने गए जो बड़ी गलती है और उससे बड़ी गलती ये की मिट्टी को रोकने के लिए पत्थरों की दीवार तक नहीं लगाई गई है, जिसके कारण कम बरसात की वजह से भी मलवा जहां-तहां ढलान पर बह रहा है,अधिकतर गधेरों के मलबे से ही सड़क पर मलबा जमा हो रहा है।
कई ऐसे स्थान हैं जहां गांव वालों के घने वन थे, और वहां घास लकड़ी के अलावा गौउ चुगान का जंगल भी था, ऐसे स्थानों को भी डंपिंग जोन बना दिया गया, बगर धार से लेकर हिंडोलाखाल तक का संजय वन इसका उदाहरण है।
आज सुबह हुई भारी मूसलाधार बारिश के कारण भद्रकाली पुलिस चेक पोस्ट और ओणी बैंड के बीच के गधेरे में भारी मलवा आ जाने से सड़क पर मलबे के ढेर लग गई जिसमें एक यूटिलिटी भी फंस गई थी।
यहां सड़क पर मलवा आ जाने से के लगभग 6: 45 बजे सुबह यातायात अवरुद्ध हो गया सड़क के दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
उधर आगरखाल और फकोट के बीच जंगलेथधार के पास बरसात के कारण सड़क सुबह 5: 00 बजे से पहले ही मलबे के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई थी जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यात्री परेशान रहे।
भद्रकाली और ओणीबैंड के बीच के गधेरा तथा जंगलेथ की धार दोनों स्थानों पर घंटों यातायात अवरुद्ध रहा, समय पर नेशनल हाईवे पर काम कर रहे कंपनी की जेसीबी मौके पर न पहुंचने से लोगों में भारी गुस्सा था।
अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर लक्ष्मी राज चौहान से दूरभाष पर संपर्क किया और समय से नेशनल हाईवे पर काम कर रही कंपनी द्वारा जेसीबी न भेजने की शिकायत की मामले का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत सड़क को यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए तब जाकर सड़क पर मलबा साफ करने वाली मशीन JCB मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोला।
जंगलेथ धार के पास 5: 00 बजे सुबह बंद हुई सड़क 4 घंटे बाद लगभग 9 बजेऔर ओणी बैंड के पास 6: 45 बजे सुबह मलबे से बंद हुई सड़क लगभग 8: 15 बजे यातायात के लिए खोल दी गई।
मलबे के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हुई सड़क के कारण यात्रियों ,लोकल सवारियों तथा ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बरसात के कारण ऑल वेदर रोड बार बार अवरुद्ध होने से इलाज के लिए जा रहे बीमार लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानियों का सबब बन रही है।
उल्लेखनीय है कि अभी बरसात की शुरुआत ही है और शुरुआती दिनों में ही ऋषिकेश- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह मलवा आने से रोड जब -तब अवरुद्ध होती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों में इस बात को लेकर के भारी गुस्सा है कि ऑल वेदर रोड निर्माण कर रही कंपनी ने बगैर सोचे समझे अपनी मनमर्जी से गलत स्थानों को डंपिंग जोन के लिए चुना है, गधेरे डंपिंग जोन के लिए चुने गए जो बड़ी गलती है और उससे बड़ी गलती ये की मिट्टी को रोकने के लिए पत्थरों की दीवार तक नहीं लगाई गई है, जिसके कारण कम बरसात की वजह से भी मलवा जहां-तहां ढलान पर बह रहा है,अधिकतर गधेरों के मलबे से ही सड़क पर मलबा जमा हो रहा है।
कई ऐसे स्थान हैं जहां गांव वालों के घने वन थे, और वहां घास लकड़ी के अलावा गौउ चुगान का जंगल भी था, ऐसे स्थानों को भी डंपिंग जोन बना दिया गया, बगर धार से लेकर हिंडोलाखाल तक का संजय वन इसका उदाहरण है।
एक टिप्पणी भेजें