Halloween party ideas 2015

देहरादून/डोईवाला;

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना  कौशल विकास योजना के अंतर्गत , मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आज केंद्रीय मंत्री ,संसदीय समिति, रसायन और उर्वरक मंत्रालय श्री अनंत कुमार ने  सिपेट संस्थान का शुभारंभ किया।
श्री अनंत कुमार ने कहा कि डोईवाला के लिए निश्चित रूप से सिपेट की स्थापना रोजगार के नए आयाम स्थापित करेगी। यह  संस्थान अभी प्रतिवर्ष 1000 लोगों को रोजगार देगा , जबकि आनेवाले तीन साल में इसकी संख्या बढ़कर 3000 हो जाएगी।

प्लास्टिक प्रदूषण से बचाव के लिए  क्या उपाय किया जाएगा  ,इस सवाल पर उन्होंने बताया कि  सिपेट के साथ ही प्लास्टिक वेस्ट और  प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का प्लांट भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा आनेवाले समय में दुनिया के सामने आ जायेगा कि भारत  जैव अपघटित होने वाली प्लास्टिक तैयार करेगा। दुनियामें प्रत्येक वस्तु में लगभग 50 प्रतिशत प्लास्टिक है, या प्लास्टिक का किसी न किसी रूप में प्रयोग हो रहा है। उनके लिए इंजीनियर चहिये जिन्हें सिपेट तैयार करेगा। 

हो सकता है कि यहां ग्रेजुएट बीटेक प्लास्टिक भी शुरू कर दी जाए। भारत में 8 लाख प्लास्टिक तकनीकी इंजीनियर की मांग  है । जिसकी आवश्यकता इन संस्थानों से पूर्ण होगी।
2014 में पूरे भारत मे  प्लास्टिक के 23 केंद्र थे, जिसमे आज 32वें केंद्र  का शुभारंभ हुआ है  सरकार इसके 50 सेन्टर बनाएगी।
एक महत्वपूर्ण घोषणा में उन्होंने केंद्र  की मोदी सरकार की और से उत्तराखंड की 833.25 एकड़ जमीन वापिस करने का ऐलान किया। जिसमे से 200 एकड़ एम्स ऋषिकेश के विस्तार और , कुछ जमीन कंवेंनशन  केंद्र और  आई डी पी एल  की जमीन भी शामिल है।
जिसके कागजात उत्तराखंड दे दिए गए है । इस जमीन का मूल्य , 20 हज़ार करोड़ से ज्यादा है।
उन्होंने मोदी जी का धन्यवाद किया,कि इतना बड़ा पैकेज भारत सरकार ने उत्तराखंड को दे दिया।
उत्तराखंड जन औषधि केंद्र , जेनेरिक केंद्र  जहाँ दवाई  कम मूल्य पर मिलती है। उत्तराखण्ड में इनके  100 केंद्र दिए थे जो 106 हो जाएंगे। भारत सरकार की और से  उत्तराखंड को 100 और जनऔषधि केंद्र देने की योजना है।
उन्होंने उत्तराखंड को बिजली उत्पादन में सस्ती और गुणवत्तापरक  बिजली  देने की सराहना की।
श्री अनंत कुमार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों की सराहना करते हुए, कहा कि भारत का  कास्टगार्ड रिक्रूटिंग सेन्टर और ड्रोन  पायलट ट्रेनिंग सेन्टर उत्तराखण्ड में संचालित करने का उनका प्रयास ही है।
उत्तराखण्ड देवभूमि के बारे में जब वो  सोचते है,तो गदगद हो जाते है, क्योंकि  भारत की रक्षा के लिए, वीर उत्तराखंडी  सदैव तैयार रहते है, सभी फौजी भी और देशप्रेमियों को उन्होंने  नमन किया। और भविष्य में उत्तराखंड के लिए, केंद्र सरकार की  ओर  से सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सिपेट डोईवाला के उद्घाटन को ऎतिहासिक करार दिया और  केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने  केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाली सौगातों के लिए श्री अनंत कुमार का आभार व्यक्त किया।

पूर्व मुख्यमंत्री और संसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने  आई डी पी एल की जमीन के लिए आग्रह किया और सिपेट  संस्थान का  डोईवाला,उत्तराखण्ड में खुलने का स्वागत किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने   केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का  आभार व्यक्त करते हुए , उच्च शिक्षा मंत्री को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने का संकेत भी किया।
इस अवसर पर  सचिव रसायन और पेट्रोकेमिकल ,भारत सरकार  पी राघवन , मुख्य सचिव उत्तराखंड उतपल कुमार सिंह, मुख्य सचिव  ग्रामीण विकास मनीष पंवार, संयुक्त सचिव रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग अपर्णा शर्मा, कमिशनर सिडकुल सौजन्य,डायरेक्टर जनरल सिपेट, एस के नायक , उच्च शिक्षा मंत्री  धन सिंह रावत  आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.