नैनीताल ;
मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने कुमायूॅ मण्डल के मण्डलीय अधिकारियों के माह जुलाई के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश मुख्य कोषाधिकारी को दिये है। श्री रौतेला ने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केवल उन्ही मण्डलीय अधिकारियों का वेतन आहरित किया जायें जिनके द्वारा माह जुलाई का भ्रमण कार्यक्रम अनुमोदित कराकर प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने भ्रमण कार्यक्रम अनुमोदित न कराने वाले मण्डलीय अधिकारियों को वेतन किसी भी दशा में आहरित न करने के निर्देश मुख्य कोषाधिकारी को दिये।
ज्ञातव्य हो कि विभिन्न मण्डलीय अधिकारियों के कार्यालय एवं भ्रमण पंजिकाओं के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त राजीव रौतेला के संज्ञान में आया है कि कुछ मण्डलीय अधिकारियों द्वारा मण्डल के जनपदों में नियमित भ्रमण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण विकास विकास कार्यों में अवरोध पैदा हो रहा है।
सर्वेक्षण अवधि (1 अगस्त से 31 अगस्त) के मध्य
. मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता आंकलन करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 सम्पादित किया जा रहा है। निर्धारित मापदण्डों के आधार पर उच्च श्रेणी प्राप्त करने वाले राज्य एवं जनपद को गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।
सर्वेक्षण अवधि (1 अगस्त से 31 अगस्त) के मध्य स्वच्छता के प्रति वृहद जन-जागरूकता व प्रचार-प्रसार अभियान चलाने उद्देश्य से जनपद स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण का शुभारम्भ 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे डाॅट-नैनीताल निकट बस स्टेशन तल्लीताल में स्वच्छता रथ को जिला पंचायत अध्यक्षा सुमित्रा प्रसाद तथा मण्डलायुक्त राजीव रौतेला व जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा हरी झण्डी दिखा कर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया जायेगा
.png)
एक टिप्पणी भेजें