झबरेड़ा/कलियर;
रागिब नसीम
झबरेड़ा किसान सहकारी समिति में देर रात कुछ कार सवार लोग चुनाव सम्बन्धी फाइलें उठा ले गए। कार सवारों में दो एक जनप्रतिनिधि के सुरक्षा कर्मी और एक अधिकारी बताए गए है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। अब चुनाव लड़ने के दावेदार इस मामले में तहरीर देने की तैयारी में हैं।
क्षेत्र में इन दिनों सहकारी समिति की सरगर्मियां जोरों पर हैं प्रत्येक दावेदार साम दाम दंड भेद का प्रयोग कर चुनाव में बढ़त चाहता है। इसी बीच झबरेड़ा स्थित किसान सहकारी समिति में एक नया मामला सामने आया है।
समिति में डायरेक्टर पद के पर्चे भरने वाले लोगों से आज उस समय हंगामा कर दिया जब उन्हें पता लगा कि देर रात एक कार सवार लोग समिति से चुनाव सम्बन्धी फाईलें उठाकर ले गए।
वहीं पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि एक काले रंग को स्कोर्पियों कार जिसमें एक अधिकारी और उसके साथ एक जनप्रतिनिधि के दो सुरक्षा कर्मी समिति कार्यालय का ताला खोलते हैं और चुनाव कुछ फाइलें उठाकर ले जाते हैं।
इसके साथ समिति की दीवार पर लगी लिस्ट भी फाड़ दी गई हैं। अब मामला यह है कि अगर अधिकारी को फाइलें लेकर ही जानी थी तो वह देर रात में क्यों आये और वह सुरक्षा कर्मी उनके साथ क्यों थे? इस मामले में चुनाव में पर्चा भरने वाले राजवीर का कहना है कि फाइलों में रिकॉर्ड खुर्द बुर्द किया जा सकता है इसलिए देर रात फाइलें ले जाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को तहरीर दी जाएगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें