रायवाला;
उत्तम सिंह
गौहरीमाफी गांव मे बुधवार सुबह को अचानक सौंग नदी का जलस्तर बढ़ जाने से एक महिला टापू में फंस गयी । महिला टापू पर अपने पशुओं को चराने गयी थी चार घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बुधवार सुबह गौहरीमाफी गांव की 60 वर्षीय सुशीला उनियाल भैंस चराने नदी क्षेत्र में गयी थी। सुबह सौंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिससे गांव की ओर भी पानी की धारा आ गयी और महिला बीच नदी के टापू में फंस गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को टापू से बाहर निकालने की कोशिश की ।लेकिन पानी का बहाव तेज होने से सफलता हाथ नहीं लगी ।वहीं मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।गनीमत रही कि इस दौरान जलस्तर और नहीं बढ़ा। एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला को सकुशल बाहर निकाला। देहरादून व डोईवाला क्षेत्र में हुई भारी बारिश से सौंग का जलस्तर अचानक बढ़ा। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्षेत्र के लोगों ने पुलिस का आभार जताया ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें