ऋषिकेश;
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लायंस क्लब एवं ओम टीवीएस ,ऋषिकेश के तत्वावधान में कारगिल विजय बाइक रैली का शुभारंभ आज हरी झंडी दिखाकर किया।
बाइक रैली मैन मार्केट से होते हुए तिलक नगर एवं रेलवे रोड पर स्थित शहीद विजय थापा की प्रतिमा के सामने पर जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए देश के प्रति अपने जज्बे को दिखाया। बता दें कि पूरे देश में आज टीवीएस कम्पनी के द्वारा कारगिल विजय दिवस को बाइक रैली निकाल कर मनाया जा रहा है।
अंतर्गत ओम टीवीएस शोरूम में कारगिल विजय दिवस मनाया गया । इस दौरान शहीद मनीष थापा, शहीद कैप्टन अमित सेमवाल, एवं शहीद विकास गुरंग के परिवार जनों को सम्मानित किया।
श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीदों के परिवारों को नमन करते हुए कहा कि , जिन्होंने देश के स्वाभिमान को अपने दुख से ऊपर माना। सैन्य इतिहास में ऐसे असंख्य मुकाम हैं, जब उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपनी शौर्य एवं पराक्रम को नयी ऊंचाई दी है।
मैं आशा करता हूं कि उत्तराखंड की माताएं ऐसे ही वीरों को जन्म देती रहें।
कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और अंत में भारत की विजय हुई | कारगिल युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए ।शहीदों की बदौलत ही आज हम #आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनकी कुर्बानी को कभी भूलाना नहीं चाहिए।
कारगिल युद्ध को 19 साल बीत चुके हैं लेकिन इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की दिलेरी की दास्तां आज भी देशवासियों की जुबां पर है।
लायंस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली उन्हें याद करके एवं शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित करके ही दी जा सकती है। लायंस क्लब हमेशा से ही समाज हित एवं देश हित के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करते आ रहे हैं।
.png)
एक टिप्पणी भेजें