श्यामपुर;
उत्तम सिंह
बिजली कटौती से परेशान श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान शाकुम्बरी बिष्ट व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर कोमल सिंह नेगी के नेतृत्व में ग्रामीण श्यामपुर विघुत कार्यालय पहुंचे । ग्रामीणो ने विघुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण अघोषित बिजली कटौती से नाराज थे। उनका कहना था कि क्षेत्र पहले से ही लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है। ऊपर से बिना सूचना किये विगत तीन दिन से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। विद्युत आपूर्ति नही होने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्तपन्न हो रहा है। बिजली नही होने से क्षेत्र में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती पर बिजली के बिलो के बहिष्कार की घोषणा की। हालांकि उपखण्ड अधिकारी ग्रामीण महेंद्र सिंह के अस्वस्थ होने के चलते ग्रामीणों ने अपनी माँग का ज्ञापन अवर अभियन्ता अमित भट्ट को सौंपा। अमित भट्ट ने ग्रामीणों को ओवर लोड के कारण विद्युत सब स्टेशन में उत्तपन्न तकनीकी समस्या से अवगत कराते हुए जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा दिया। प्रदर्शन करने वालो में प्रदीप सिंह नेगी, राजेश व्यास, भगवान सिंह ,संदीप राणा, राहुल बिष्ट,उम्मेद सिंह ,जयपाल सिंह चौहान, आलम सिंह सूर्यपाल, रघुवीर सिंह. जगमोहन सिंह,धर्मेन्द्र सिंह, कुसुम जोशी, कमला नेगी ,दुर्गा राणा, वैजयंती देवी, विजेंद्र आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें