डोईवाला;
कारगिल शौर्य दिवस पर भारतीय जनता पार्टी डोईवाला द्वारा पौधा रोपन कार्यक्रम का आयोजन प्राईमरी स्कूल मिल कलोनी डोईवाला में किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुची भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन मे अहम भूमिका निभाते है ।इनसे हमे ऑक्सीजन मिलती है कान्हरवाला के ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस भी है हम उन शहीदों को याद कर रहे है जिन्होंने हस्ते हस्ते जंग के मैदान में अपने प्राणों की आहुति दे कर देश की रक्षा की है डोईवाला विधान सभा के विस्तारक राम गोपाल शर्मा ने भी सभी से अपील की की सभी कार्यकर्ता जगह जगह पौधों को लगाए कार्यक्रम सयोंजक पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि हमे उन शहीदों की कुर्बानी को नही भूलना चाहिए जिन्होंने हमे जीवन देकर अपने आप को इस देश पर निछावर कर दिया कार्यक्रम में डोईवाला मंडल के महामंत्री संजीव लोधी,राकेश लोधी,प्रधानचार्य सुषमा चौधरी, आशा कोठारी,मन्दीप बजाज,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता सिंह,अरविंदर कौर,परमजीत कौर,आर पी शर्मा,आदि स्कूल के छात्र छात्राए मोजूद थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें