Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :
उत्तम सिंह

महगाई के दौर में जंहा आज हर वस्तु की कीमत आसमान छू रही है। वंही सहकारी मिल्क फेडेरेशन ने दूध क्रय करने के दाम कम कर  दुग्ध उत्पादकों के हित पर वॉर किया है। जिससे चिंतित दुग्ध उत्पादकों  ने उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष से सहकारी दुग्ध समितियों को दूध की कीमत बढ़ाने व उचित मूल्य दिलाये जाने की गुहार लगाई है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया की हमेशा से प्रतिवर्ष सहकारी समिति हमेशा प्रतिवर्ष  दुग्ध की कीमते स्वयं बढ़ाकर क्रय करती है। ऐसे में इस वर्ष दूध की कीमते बढ़ाने के बजाय कीमते कम करना किसी के गले नही उत्तर रहा है। कीमते कम होने से दुग्ध उत्पादक हतोत्साहित हो रहे है। जिसका नुकसान दुग्ध उत्पादकों को हो रहा है। उत्पादकों का कहना था की महगाई के इस दौर में  हर वस्तु की कीमत बढ़ गई है। ऐसे में उन्हें पशुओ का मंहगा चारा व दाना खरीदना पड़ता है। साथ में पशुओ का उचित रखरखाव व मंहगा स्वास्थ्य उपचार करने को विवश होना पड़ता है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सहकारी समितियों को निर्देशित कर दूध के बढे मूल्य दिलाये जाने की माँग की है। ज्ञापन देने वालो में बैशाख सिंह कैन्तुरा, सोबन सिंह रावत, बलराज सिंह,प्रर्मिला राणा  आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.