टिहरी गढ़वाल;
उत्तराखण्ड यूथ कांग्रेस के चुनाव में ज़िला टिहरी गढ़वाल से ज़िला महासचिव पद पर आशीष रणाकोटी निर्वाचित हुए है। कार्यकर्ताओं ने उनके निर्वाचित होने पर खुशी जताई और स्वागत किया। स्वागत करनेवालों में दिनेश सकलनी, विपिन रावत, (ज़िला अध्यक्ष Nsui टिहरी गढ़वाल) दिनेश भट्ट, अभिषेक भट्ट, जीत पाल सिंह, जयराम सेमवाल,मुकेश भंडारी, किशन सिंह, विजेंदर , विनोद सकलनी, आकाश त्रिपाठी, नितिन रावत, अनिल सजवान आदि शामिल रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें