नई टिहरी;
सुधाकर भट्ट
108 व खुशियों की सवारी के फील्ड कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय माँगों को लेकर डीएम व सीएम-ओ को ज्ञापन भेजा और सरकार से जल्द सभी माँगों के निस्तारण की माँग की।माँगें पूरी न होने पर कर्मचारियों ने 26 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी है ।
नयी टिहरी में बुधवार को आयोजित 108 व खुशियों की सवारी (के के एस) के कर्मचारियों की बैठक में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विगत दस वर्षों से वह बिषम परिस्थितियों में भी कार्य करते आ रहे हैं लेकिन अब सितंबर में जीबीके कम्पनी का टेंडर समाप्त हो रहा है और सरकार इसे फिर किसी दूसरी कम्पनी के हाथों देने का मन बना रही है । संगठन के मीडिया प्रभारी रमेश डंगवाल ने कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं । कहा कि इस सेवा को किसी निजी कम्पनी के हाथों में सौंपना भ्रष्टाचार को बढावा देना होगा ।
उन्होनें 108 को हरियाणा सरकार की तर्ज पर नैशनल हेल्थ मिशन (एन एच एम) के माध्यम से संचालित करने, फील्ड कर्मचारियों की कार्य-अवधि बारह घण्टे करने, सम्मानजनक वेतन देने, कर्मचारियों की एक निश्चित सेवा नियमावली बनाने, पीएफ कटौती की जाँच करने, वाहनों की तकनीकी खराबियों को दूर करने सहित सात माँगों के तत्काल निस्तारण की माँग की । कहा कि उक्त माँगों का यदि जल्द निस्तारण नहीं होता तो संबधित कर्मचारी 26 जुलाई से आंदोलन के लिये बाध्य होंगे ।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष दिवाकर भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप चौहान, विक्रम मेहर, जिला सचिव गिरीश रमोला, अमित रतूङी, लक्ष्मी प्रसाद, नरेश भट्ट, केशव रणावत, राकेश असवाल, भानुप्रकाश, राकेश नौटियाल, जीत सिंह पंवार, जयवीर, संदीप रावत, नेत्र सिंह, अखिलेश अग्रवाल, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें