ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
घनी आबादी में भवनों के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंसन लाईन को हटाने की मांग की गई है। घनी आबादी वाला क्षेत्र श्यामपुर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम सभायें आवासीय कालोनियो में तब्दील हो गई है। अधिकतर कालोनियो के ऊपर से होकर हाईटेंसन लाईन गुजर रही है। कालोनियो में भवन निर्माण के समय इन हाईटेंसन लाईन की चपेट में आने से अब तक दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है। बरसात के दिनों में इन भवनों में शॉर्टशर्किट के कारण करंट उतरने का खतरा भी बना रहता है। जिससे हमेशा जानमाल का भय बना रहता है। लोगो का कहना है की समस्या के निराकरण को लेकर विभागीय अधिकारियो स्थानीय प्रसशान से लेकर क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियो तक से कई बार गुहार लगाई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसलिए पीडितो ने सीधे मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर समस्या के समाधान की मांग की है। मांग करने वालो में के एस दुबे, जगदीश कोटियाल, दिनेश कोठियाल ,भगवान सिंह घसीटा सिंह ,सुमित्रा पेटवाल, रमेश कश्यप, शांति प्रसाद ,राजेश ,डी एस नेगी, सुदामा प्रसाद आदि थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें