ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
अमितग्राम गुमानीवाला की खड़ी स्कूल बस व ट्रक से चोरो ने 150 लीटर डीजल बैटरी व कीमती टूल्स चोरी कर लिये । घटना बुधवार रात्रि के समय की है। वाहन स्वामियों को घटना की जानकारी सुबह अपने गन्तव्य पर चलने के दौरान हुई। उन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घटना का मुआयना कर जल्द चोरो को गिरफ्त में लेने की बात कही।
अमित ग्राम गुमानीवाला मे हमेशा की तरह पार्क मे खडी स्कूल बस व ट्रक को चोरो ने बुधवार रात्रि को निशाना बनाते हाथ साफ़ कर डाला। चोरों ने स्कूल बस से 150 लीटर डीजल 2 बैटरी पाना जैक व अन्य टूल्स तथा पास
ही खड़े ट्रक की 2 बैटरी व टूल्स चोरी कर लिया। वाहन स्वामी रमेश कोठियाल ने बताया कि कुछ समय पहले भी उनके वाहन के पिछले टायर चोरी कर लिए गये थे। जिसका अभी तक खुलासा नही हुआ है। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जानाकरी एकत्र कर जल्द चोरी का खुलासा करने की बात कही। चोरी की बढ़ती घटनाओ से क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में गुस्सा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन पंत ने बाहरी लोगों का सत्यापन सहित पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें