हल्द्वानी:
पंकज सक्सेना
सरकारी अधूरे पड़े कामों की कीमत एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी
पीली कोठी के पास ,जल निगम द्वारा बनाए गए नाले में ,एक 28 वर्ष के युवक की लाश मिली है।
युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है । पीली कोठी के पास जल निगम द्वारा नाले की खुदाई का काम चल रहा है। महीने से लगातार काम चल रहा है। कल सुबह गड्ढे मैं बरसात का पानी भर जाने के कारण ,जब सुबह जेसीबी और मोटर गन्दा पानी निकालने आई तो उसके अंदर एक युवक का शव मिला । शव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि पूरी गर्मियां बीत जाने पर भी नालों की खुदाई नहीं हो पायी ,अपितु बरसात को उपयुक्त समय माना गया और जगह-जगह गड्ढे बना दिए गए हैं जिसमें पानी भर जाता है और राहगीरों को पानी दिखाई नहीं पड़ता । वही नगर मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय का कहना है कि ये युवक रात्रि के समय इस गड्ढे में गिर गया होगा और उसका दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई
प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि पूरी गर्मियां बीत जाने पर भी नालों की खुदाई नहीं हो पायी ,अपितु बरसात को उपयुक्त समय माना गया और जगह-जगह गड्ढे बना दिए गए हैं जिसमें पानी भर जाता है और राहगीरों को पानी दिखाई नहीं पड़ता । वही नगर मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय का कहना है कि ये युवक रात्रि के समय इस गड्ढे में गिर गया होगा और उसका दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई
एक टिप्पणी भेजें