Halloween party ideas 2015


चमोली;

   आज14 जुलाई को   गौचर पुलिस चौकी प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गौचर हवाई पट्टी के पास दो व्यक्ति हैं। जिनके पास नकली नोट हैं और वे नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहे हैं। 
सूचना पर उप.नि.आशीष रबियान तत्काल एस ओ जी एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों के  हवाई पट्टी गौचर रवाना हुये । हवाई पट्टी गौचर के पास मुखबिर के  बताये गये हूलिये के अनुसार दो व्यक्तियों - अरुण कौशल पुत्र राम किशन कौशल निवासी प्रेम नगर बाजार डोइवाला,देहरादून- और  पंकज रावत पुत्र खेम सिंह निवासी बाबू लाल चौक थाना मुनीरिका,दिल्ली हाल निवासी सहस्र धारा हेलिपेड के पास ,देहरादून को 
दो हजार के  302 नकली नोट कुल 6 लाख 4 हजार नकली रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनो अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा ये नकली नोट  देहरादून से लाये  गए हैं,पहले भी उन्होंने ऐसे नकली नोट  भोले भाले लोगों में  रात्रि के समय चलाये हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि  कि पहाडो में  गाँव के लोगों को नकली और असली नोटो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीँ है इसलिये हम यहाँ ये नकली नोट  चलाने आये थे, अगर किसी दुकान या लोगों में यह नोट नहीँ चलते तो हमारा विचार था कि यहाँ दूर गाँव के इलाकों में जड़ी बूटी,कीड़ा जड़ी,खाल खरीदने का प्रयास करेंगे।
           अभियुक्त गणों के विरुद्ध  कोतवाली कर्णप्रयाग में अन्तर्गत धारा 489A,489B, 489C आई पी सी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस जे द्वारा उनके पास से दो हजार रुपए के कुल 302 नोट छः लाख चार हजार(6,04,000)  बमद किये गए है।

पुलिस टीम में आशीष रबियान-  पुलिस चौकी प्रभारी गौचर, कॉन्स्टेबल धीरेंद्र सिंह- एस0ओ0जी0 चमोली, अरविंद-एस0ओ0जी0 चमोली,   अरुण गिरी एस0ओ0जी0 चमोली, जयवीर- पुलिस चौकी गौचर और अजय रौथाण- पुलिस चौकी गौचर शामिल थे।

 पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.