हरिद्वार:
जिलाधिकारी दीपक रावत ने कांवड़ मेला तैयारियों को लेकर
आज पवनधाम, लालजीवाला, बैरागी कैम्प पार्किंग स्थलों, घाटो, तथा ज्वालापुर
पुल जटवाड़ा तक कांवड़ पटरी का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा में
वाहन पार्किंग की व्यवस्था को प्राथमिक रूप् से दुरूस्त किये जाने के
निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने पवन धाम पार्किंग को कांवड़ यात्रा
में प्रयोग किये जाने हेतु नगर निगम को दो दिन के अंदर टेण्डर तथा
लालजीवाला पार्किंग के लिए सिंचाई विभाग को टेण्डर कर लिये जाने पार्किंग
में रैम्प, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
वहीं बैरागी कैम्प पार्किंग में भी सभी आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने के
निर्देश विभागों को दिये।
सप्तऋषि घाट पर अचानक जल स्तर बढ़ने से
होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता वाक्य तथा साइन बोर्ड लगाने
के निर्देश सिंचाई तथा पुलिस विभाग को दिये। पूरे खतरनाक जोन पर कांवड़
यात्रा के दौरान एक टुकड़ी भी लगायी जायेगी।
अलकनंदा होटल के
सामने सड़क के गहरा हो जाने के कारण हो रहे जलभराव को बंद करने के लिए रोड
को उठाने का कार्य तथा जल संस्थान द्वारा पानी हटाने क लिए कुम्भ कलश के
पास ही पम्प लगाये की वैकल्पिक व्यवस्था कर लिये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी
ने कनखल श्मशान के पीछे बने पीडब्ल्यूडी के पुलों का भी निरीक्षण किया।
अधिशाासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुल
अभी मजबूत हैं नये पुल की आवश्यकता नहीं इंजिनियर द्वारा इसकी मेंटेनेंस कर
ली जायेगी।
कांवड़ यात्रियों के लिए ज्वालापुर पुल जटवाड़ा कांवड़
पटरी पर बनाये जा रहे विश्रामालय के कार्यो का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने ठेकेदार को सभी कार्य 20 जुलाई तक पूर्ण कर अवगत कराने के
निर्देश दिये। जिस पर उसने सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाने का आश्वासन दिया।
विश्रामलाय में यात्रियों हेतु टाॅयलेट, स्नानघर, लंगर भवन रेस्ट रूम आदि
बनाये गये हैं।
उनके साथ एडीएम
प्रशासन भगवत किशोर मिश्रा, एसपी क्राइम श्री मंजूनाथ, एसपी सिटी
श्रीमती ममता बोहरा सहित, सिंचाई, विद्युत, जल संस्थान, पर्यटन व अन्य
विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें