Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;
उत्तम सिंह

उत्तराखंड जन विकास मंच का धरना व क्रमिक अनशन 192 दिन की लगातार जारी है आज नगर निगम परिसर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा के सामने उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं एवं बेरोजगार युवाओं ने एम्स में भ्रष्टाचार के विरोध में काला दिवस मनाया और शासन की नीतियों की भर्त्सना की। इसके पश्चात नगर निगम परिसर के गेट के पास AIIMS तथा शासन की गलत नीतियों के विरोध स्वरूप आक्रोशित युवाओं ने भ्रष्टाचार के दानव का सिर पर काली पट्टी बांधकर पुतला फूंका। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा एम्स में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की सरकार मौन है । जिससे बेरोजगार युवाओं में बहुत रोष व्याप्त है युवाओं को बहुत आशा थी की है  सरकार उन्हें रोजगार प्रदान करेगी परंतु नए रोजगार के अवसर सृजित करना तो दूर की बात है । जहां रोजगार हमें मिलना चाहिए था वह भी बाहरी लोगों को पैसे के माध्यम से प्राप्त हो रहा है । उसकी भी जांच कराने से यह सरकार निष्क्रिय दिखाई दे रही है स्थानीय विधायक और सांसद तो एम्स के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर  गायब है ।
उत्तराखंड जन विकास मंच को 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन आ रहे  प्रधानमंत्री मोदी से बड़ी आशा है कि वह भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके, AIIMS निदेशक ऋषिकेश तथा एम्स प्रशासन पर कठोरतम कार्यवाही करें और ग्रुप सी और डी में उत्तराखंड के स्थाई व मूल निवासियों को एम्स ऋषिकेश में रोजगार दिलवाने में मदद करें ताकि उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस की सरकार का सपना साकार हो सके। इस अवसर पर समर्थन देने वालों में भगतराम कोठारी गब्बर सिंह भंडारी सत्यवीर तोमर विपिन शर्मा बच्चन गुप्ता जनार्दन नवानी राजू बड़थ्वाल सुदीप बिष्ट महेशानंद सेमवाल जय सिंह नेगी राजेश कंडवाल राहुल वर्मा आकाश सिंह प्रदीप चंद्रा चेतन चौहान कुंवर सिंह प्रभाकर शर्मा किशोरी पैन्यूली गोपाल सिंह संदीप नौटियाल कपिल राठी मनोज बिंजोला आशीष रियाल ओम प्रकाश राणा बसंत तिवारी विजय शर्मा राजू बर्थवाल विक्रम सिंह कमल सिंह सुभाष शर्मा संदीप कुमार शैलेंद्र चौहान राजीव कुमार रामकुमार शंकर संकेत गंगवार प्रीतम राजभर विजय असवाल होशियार सिंह रावत चंदन सिंह राणा देवेंद्र दत्त बेलवाल आशीष रांगड़ मदन बड़ौनी अनु रावत ऋषि सेमवाल आदि शामिल है क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में देवेंद्र बेलवाल कुलदीप बिष्ट नरेंद्र रांगड़ उपस्थित है आशुतोष शर्मा अध्यक्ष उत्तराखंड जन विकास मंच

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.