हल्द्वानी;
आज दिनांक 13 जून, 2018 को श्री जन्मेजय खडूंरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों की बहुउदेदेशीय भवन हल्द्वानी में सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गयी। सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया जिसमें कर्मचारियों की समस्यों के सम्बन्ध में पूछा गया।
कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही बतायी गयी वरिष्ठ पुिलस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सम्मेलन में उपस्थित सभी कर्मचारियों का बताया कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो वह अपनी समस्या थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एवं मेरे समक्ष रख सकते है। तत्पश्चात जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं शाखाओं प्रभारियों/थानाध्यक्षों की अपराध गोष्ठी ली गयी---
जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी/समस्त चौकी प्रभारी हल्द्वानी को निर्देशित किया गया कि वह विगत दिनों हुई हत्या व लूट की घटना को 07 दिवस के भीतर घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें।
साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों का निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाते हुये प्रभावी गश्त/पीकेट डयूटी लगाने के साथ गश्त एवं पीकेट को समय-समय पर चैक करना सुनिश्चित किया जाय।
15 जून को कैची धाम मेले /भंडारे के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित होेने की सम्भावना को देखते हुये बनाये गये ट्रैफिंक प्लान के आधार पर ही यातायात को सुचारू रूप चालाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली, प्रभारी यातायात हल्द्वानी, सीपीयू हल्द्वानी, को निर्देशित किया गया कि ट्रैफिक को बनाये गये निम्न प्लान के अनुसार चलाया जायेः-
1.हल्द्वानी से अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ को जाने वाले वाहन, यात्री वाहन, प्राइवेट वाहन, प्रातः 05ः00 बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी, पोखराड़, कश्यालेख , शीतला, मौंना, ल्वेशाल होते हुय क्वारब से अल्मोड़ा को निकलेंगे।
2.नैनीताल से अल्मोड़/ पिथौरागढ़ जाने वाले भारी वाहन भवाली से खुटानी बैंड होते हुए क्वारब से आगे जाऐंगे।
3.अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन प्रातः 05ः00 बजे से क्वारब से ल्वेशाल शीतलाखेत पदमपुरी होते हुए खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।
4.रानीखेत से आने वाले भारी वाहन खैरना से क्वारब होते हुए ल्वेशाल, मौना पदमपुरी से खुटानी बैण्ड पर आकर भीमताल के लिए प्रस्थान करेंगे।
5.रानीखेत से हल्द्वानी जाने वाले एवं हल्द्वानी से रानीखेत जाने वाले यात्री वाहन, प्राईवेट वाहनों को भवाली से खैरना तक दोनों ओर कॉनवाई एकल मार्ग में भेजा जायेगा।
6.नैनीताल से आने वाले दुपहिया वाहनों को मसरूम केन्द्र निकट पेट्रोल पम्प पर पार्क किया जायेगा तथा इस स्थान से वन विश्राम गृह तक शटल सेवा संचालित होगी जिसमें दुपहिया वाहन चालक आवागमन करेंगे। सामान्य यात्रियों के लिए शटल सेवा भवाली चौराहा से संचालित होगी।
7.भीमताल से आने दुपहिया वाहन नगर पालिका ग्राउण्ड भवाली में पार्क होंगे तथा वन निगम टाल भवाली से संचालित हो रहे शटल सेवा से आगमन करेंगे। खैरना से आने वाले दुपहिया वाहन चालक पेट्रोल पम्प खेराना के पास पार्क होंगे और वही से शटल सेवा से पनीराम टाबा तक आयेंगे।
8.भवाली से कैची की ओर जाने वाले प्राईवेट वाहन हरतप्पा रोड पर पार्क होंगे जहॉ से शटल सेवा द्वारा चालक मुख्य मार्ग तक आयेंगे। भवाली से शटल सेवा, टैक्सी वाहन वन विश्राम गृह पर सवारी उतारकर वापस भवाली चले जायेंगे। इसी प्रकार खैरना से कैची की ओर आने वाले प्राईवेट वाहन पनीराम ढाबा तक आयेेंगे तथा यात्रियों को उतारकर वापस चले जायेंगे।
9.सेना के वाहनों के आवागमन को उक्त तिथि में प्रतिबन्घित करने हेतु सैन्य के अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।
10.उक्त अवसर प्रत्येक रोड पर वाहनों मे ओवर लोडिग करने, तीव्र गति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा दुपहिया वाहनों मे तीन सवारी बैठाने,बिना हैलमेट दुपहिया वाहनों को चलाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी निरीक्षक यातायात/प्रभारी सीपीयू हल्द्वानी/यातायात उ0नि0 नैनीताल को निर्देशित किया गया कि जनपद नैनीताल पर्यटक केन्द्र होने के फलस्वरूप पर्यटकों का आगमन अधिक होने से यातायात प्रभावित होने पर अपने थाना/चौकी से ट्रैफिक डयूटी लगाना सुनिश्चित करेगें और समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाधीन सभी चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तथा थानों में लम्बित मालों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाय।
न्यायालय से प्राप्त अहकमातों की शत् प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाए।
सिटीजन पोर्टल से प्राप्त सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।गोष्ठी में श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री हरीश चन्द्र सती अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल,श्री लोकजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री डी0सी0 ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री रायमन सिंह नबियाल क्षेत्राधिकारी भवाली, श्री विजय थापा क्षेत्राधिकारी नैनीताल एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/निरीक्षक एलआईयू आदि मौजूद थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें