रायवाला;
कल 14 जून को शाम करीब 7:45 बजे ठाकुपुर गांव में गुलदार घर के आंगन से एक बच्ची को उठा ले गया।घटना के वक्त किरायदार राहुल की पत्नी रोटी बना रही थी और बच्ची कुमारी निर्जला, उम्र 5 वर्ष पुत्री श्री राहुल निवासी ग्राम गुल्लर बयासी दोगी पट्टी थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल अपनी माता के पास बैठी हुई थी, अचानक गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया।
जिसकी सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह नेगी कर्मचारी गणों सहित मौके पर पहुंचे । और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है । बच्ची को लेकर परिजनों का बुरा हाल है, घर मे कोहराम मच गया है।
उपरोक्त बच्ची का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है जिसकी तलाश हेतु आज वन विभाग की टीम को लेकर शव की तलाश की जाएगी।
पहले भी क्षेत्र मे, बीते माह ऐसी घटना हो चुकी है। परंतु वन विभाग की नींद खुलने का नाम नही ले रही है। नरभक्षी हो चुके गुलदार ने पर्यटक समेत, वृद्ध महिला और अब इस बच्ची को अपना शिकार बनाया है । क्षेत्र विधायक श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस संबंध में वन विभाग को सचेय रहने के लिए कहा था, परंतु अफसोस है कि एक बालिका गुलदार का निवाला बनने से कोई नही रोक पाया।
एक टिप्पणी भेजें