Halloween party ideas 2015



श्यामपुर:


  स्वर्गीय दिनेश नेगी  मैमोरियल  फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  छिददरवाला मे स्थित   राजकीय इण्टर कालेज  के प्रागण मे गोकुल रमोला ,रजत राणा,अमित खत्री  के देख रेख में कराया जा रहा है  शुक्रवार  का  टूनामेंट का पहला उदघाटन मैच अठ्ठूरवाला एव आजाद क्लब छिददरवाला के बीच   खेला गया  ।
इस टूनामेंट का उदघाटन मैच का आगाज श्यामपुर  जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी  द्वारा किया गया।उन्होंने  कहा कि इस तरह के टूनामेंट कराने के आयोजक  को धन्यवाद देता हूँ जो ग्रामीणों क्षेत्रो की खेल प्रतिभाओ के लिये अच्छा प्लेटफार्म है । ।इनके अथक प्रयास से इतना भब्य टूर्नामेंट हो रहा है।  शुक्रवार से शुरू टूनामेंट एक सप्ताह तक चलेगा । इस टूनामेंट को लेकर स्थानीय लोगो में काफी  हर्षोलाश देखने को मिला । इस मौके पर हरीश कक्कड़, बलविन्दर सिंह, दीपक थापा,गजेन्द्र विक्रम शाही ,हरजिंदर सिंह ,प्रिस रावत,भीम नेगी  अदि लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.