Halloween party ideas 2015

कालका क्रिकेट एकेडमी ने रमाकांत क्रिकेट एकेडमी दिल्ली को हरा कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया

ऋषिकेश : 
दून स्टार्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से दून इंस्टीट्यूट श्यामपुर में आयोजित प्रथम श्री नारायण सिंह खरोला मेमोरियल अंडर - 12 क्रिकेट चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुकाबला रमाकांत अजरेकर एकेडमी और कालका क्रिकेट एकेडमी दिल्ली के मध्य खेला गया, जिसमे रमाकांत अजरेकर क्रिकेट एकेडमी दिल्ली  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 209 रन बनाए, जिसमें अविरल भंडारी ने 27 रन शान खारोल 19 रन बनाए। कालका क्रिकेट एकेडमी की ओर से अविनाश ने 3 विकेट लिए बल्लेबाजी करने उतरी कालका क्रिकेट एकेडमी ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद में मैच अपने नाम कर लिया। कालका क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अविनाश ने 156 नॉटआउट व पुरु ने 26 रन बनाए। रमाकांत अजरेकर  क्रिकेट की ओर से दिव्यम ने 2 विकेट लिए। टूर्नामेंट मैन ऑफ दी सीरीज ध्रव शर्मा, बेस्ट बैट्समैन अविरल भंडारी , बेस्ट बॉलर सक्षम शर्मा, बेस्ट विकेटकीपर कार्तिक व बेस्ट फील्डर शान खारोल को चुना गया। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव धनपाल खरोला, कोच अमित शर्मा, विपिन अवस्थी, यूसुफ, मान सिंह तोपवाल, अखिल गोयल व राहुल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.