नैनीताल;
पंकज सक्सेना
अभी तो अरमान नही हुए थे पूरे, बाकी थे जीवन के फेरे।
मेरे लाल तू कहाँ चला गया, हम सबको तू रूला गया।।
एक के बाद एक उत्तराखण्ड के लाल शहीद हो रहे है, अपने देशभक्ति का परिचय देने पर तुले है। परंतु आतंकवाद और उग्रवाद की आग ठंडी नही हो पा रही है।
हल्द्वानी निवासी विक्टोरिया नंबर 1 में निवास करने वाला योगेश परगाई नागालैंड में नक्सलियों के हमले के बाद देर रात हुआ ।
सहित परिजनों में दो भाई बड़े और योगेश सबसे छोटा था दोनों भाइयों की शादी हो चुकी थी योगेश के लिए लड़की देखी जा रही थी ।देर रात आर्मी हेड क्वार्टर से सूचना आई कि योगेश परगाई नागालैंड में नक्सलियों के हमले के बाद शहीद हो गया है ।उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया कल रात योगेश पर गायक का पार्थिव शरीर हल्द्वानी उसके निवास स्थान पर लाया जाएगा जहां राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा डॉ इंदिरा हृदेश नेता प्रतिपक्ष ने योगेश्वर के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी उन्होंने कहा कि भारत से नक्सली और आतंकवादियों का समाप्त होना जरूरी है उत्तराखंड के जवान शहीद हो रहे हैं सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
योगेश् के परिवारजनों को अभी तक यकीन नही जो रहा है, वे सभी सदमे में है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें