Halloween party ideas 2015

लेफ्टिनेंट सोहन नौटियाल को  देश सेवा चुनने हेतु सलाम

ऋषिकेश :
उत्तम सिंह

ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े रायवाला के गौहरीमाफी निवासी सोहन नौटियाल ने कमीशन के जरिए थल सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षेत्र  की ग्रामीण जनता ने  सोमवार को गांव आगमन पर उनका भव्य अभिनंदन किया।

सोहन के अफसर बनकर गांव आने की खबर लगते ही ग्रामीण उसके स्वागत के लिए आनंदमयी स्कूल के पास एकत्र हो गए। फूल मालाओं से अभिनंदन किया और बैंड बाजे के साथ घर तक लाए। इस दौरान युवक मंगल दल के अध्यक्ष दिनेश रावत, लोकतांत्रिक मंच के अध्यक्ष डॉ शक्ति शैल कपरूवाण, युवा शक्ति जनजागरण समिति के अध्यक्ष विनोद रावत, ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी, पूर्व ग्राम प्रधान संजय पोखरियाल समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लेफ्टिनेंट सोहन व उनकी माता निर्मला नौटियाल, पत्नी उमा नौटियाल का अभिनंदन किया। मौके पर संजय भंडारी, नीतीश उनियाल, रोहित नौटियाल, रक्षा अवस्थी, विशनदेवी भंडारी, रक्षा अवस्थी, धनेश्वरी पैन्यूली, मीनाक्षी कंडवाल, शोभा बड़ोला आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.