कालाढुंगी ;
उत्तराखंड में आपदाएं तो आती रहती है, नदियां जब उफान पर आती है, तो सब कुछ बहा ले जाती है। इसके लिए मनुष्य स्वयं तो जिम्मेदार है ही साथ ही संबंधित अधिकारी भी जिम्मेदार है। आदित्य नाथ योगी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने जहां , दो जिलाधिकारी को अवैध खनन के चलते निलंबित कर दिया वहीं कालाढूंगी हल्द्वानी में उपजिलाधिकारी अशोक जोशी और खनन उपनिदेशक राजपाल लेघा ने अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की।
सूचना के अनुसार लम्बे समय से सैमलचौड स्थित बैलपडाव में रात्रि में अवैध खनन। चल रहा था, उसी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मनिंदर सिंह पुत्र राम सिंह ( खेत मालिक ) पर 90, 70, 400 रुपये का जुर्माना लगाया गया ।
प्रशसन की छापामार कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकंप मच गया। अवैध खनन के खिलाफ स्थानीय लोगों की शिकायत पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए छापे मारे।
सूचना के अनुसार लम्बे समय से सैमलचौड स्थित बैलपडाव में रात्रि में अवैध खनन। चल रहा था, उसी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मनिंदर सिंह पुत्र राम सिंह ( खेत मालिक ) पर 90, 70, 400 रुपये का जुर्माना लगाया गया ।
प्रशसन की छापामार कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकंप मच गया। अवैध खनन के खिलाफ स्थानीय लोगों की शिकायत पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए छापे मारे।
एक टिप्पणी भेजें