सहसपुर/देहरादून;
कल थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा एक मोटर साईकल पल्सर नंबर HR 71 9320 पर दो अभियुक्तगण बिलाल एवम सुमित को अवैध चरस सहित लाँघा रोड से धारा के अंतर्गत 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त मोटर साईकल का प्रयोग नशा तस्करी में करने एवम मौके पर कोई कागजात न होने पर मोटर साईकल को सीज किया गया।
अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया कि अभियुक्तगण बेरोजगार है और पूर्व में चोरी किया करते थे जिस कारण वर्ष 2017 में थाना यमुनानगर , हरियाणा से चोरी के केस में जेल गए । जेल से बाहर आने के बाद इनकी मुलाकात मिर्जापुर में एक नशा तस्कर से हुई जिसने नशा के काम मे अच्छा पैसा होना बताया, उसके बाद ये दोनों लोग मादक पदार्थ की बड़ी बड़ी खेप लेकर आते और विगत 4-5 माह से देहरादुन के विभिन्न स्थानों, प्रेमनगर, विकासनगर , सेलकुई एवम सहसपुर आदि में उक्त खेप की सप्लाई स्कूल/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र एवम फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को करने की बात स्वीकार की गई है । उक्त खेप भी यह लोग देहरादुन शहर में सप्लाई करने जा रहे थे।
अभियुक्तगण बिलाल पुत्र हासिम निवासी ग्राम हुसैन मलिकपुर थाना बेहट, जिला सहारनपुर , उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष और सुमित कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम हुसैन मलिकपुर थाना बेहट , जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष के है। इनके पास से
पांच (5) किलो चरस । (कीमत करीब ₹ 5 लाख।) और. मोटर साईकल पल्सर नंबर HR 71 9320 बरामद की गई है।
अभियुक्तगण वर्ष 2017 में यमुनानगर से चोरी में जेल गए है अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें