Halloween party ideas 2015

रुद्रपुर:


 पंकज सक्सेना

अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाकर, रंगदारी वसूलते पकडे गए 03 व्यक्ति

 अश्लील क्लिपिंग बनाये जाने के मामले  में दो पत्रकारों राजीव चावला और मुमताज को पकडे जाने के विरोध में   श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकार उत्पीड़न पर यूनियन की आपात बैठक बुलाई गई है। उनका मानना है ,पुलिस ने जिस तरीके से रात को गिरफ्तार किया गया, ऐसा प्रतीत होता है पुलिस  हिस्ट्री शीटर के साथ भी इस व्यवहार नही करती है ,एक सेक्स रैकेट चलाने वालो की पोल खुलने , राजनेताओ ओर पुलिस के लोगे के नाम खुलने के डर से पुलिस ने ये कार्य को अंजाम दिया है । अतः उसका विरोध करने हेतु यूनियन  ने सभी सदस्यों से एकजुट होने का आह्वान किया है।   इस सम्बन्ध में आज देहरादून में  उक्त घटना का विरोध किया जायेगा और  पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेसक से मुलाकात की जाएगी । 

  खेड़ा के समीप  ,सोशल मीडिया का दुरुपयोग करनेवाले 04 लोगों को गिरफ्तार किया है.   किच्छा की ,एक महिला की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक रोडवेज कर्मी के पुत्र सहित 03 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया  के पत्रकारों को गिरफ्तार किया है.
अपने आप को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बताने वाले , अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर
 के माध्यम से लड़कियों की सप्लाई करते थे , उसके बाद आपत्तिजनक स्थिति में जोड़ों की आपत्तिजनक वीडियो क्लिपिंग  बनाते थे, और बाद में रंगदारी वसूल करते थे

अपने आपको तीन व्यक्ति  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बताते हैं  सूत्रों से ज्ञात हुआ है की  कई सफेद पोश नेताओ एवम अधिकारियों के नाम इस कांड में शामिल हो सकते है । खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.