श्यामुपर/ ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
उत्तम सिंह
श्यामुपर क्षेत्र मे बन रहे निर्माणधीन भवन का ताला तोडकर चोरो ने पानी की फिटिग का सामान चोरी कर ले गये । श्यामुपर क्षेत्र मे वीरपाल सिंह अपनी बहन सुरेशी देवी के भवन निर्माण करा रहे है इन दिनों उनके मकान मे पानी की फिटिग का कार्य चल रहा है ।हर रोज की तरह रविवार शाम को भवन निर्माण कर वीरपाल सिंह ने मकान मे ताला लगाकर चले गये । सोमवार सुबह जब वापस आए तो देखा कि ताला टूटा पडा है ।भीतर से पानी की फिटिग समान एव मंहगी टोटियां गायब मिली । उन्होंने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया है कि लगभग तीस हजार के पानी की फिटिग का समान चोरी होना बताया । वहीं उपप्रधान भगवान सिंह रावत एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता राहुल बिष्ट ने पुलिस विभाग से वर्तमान एव पूर्व मे हुयी चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने की माँग की है ।
एक टिप्पणी भेजें