Halloween party ideas 2015

   छिददरवाला/ ऋषिकेश  :
 उत्तम सिंह 




 कहावत है कि जब मुसीबत आती है तो चारो तरफ से आती है ।वहीं साहबनगर क्षेत्र के ग्रामीणो का एक तरफ प्राकृतिक की मार  तो दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही । एक और  अवैध खनन परेशानी का कारण बना है ,तो दूसरी ओर अधिकारियों की लापरवाही से ट्रस्ट है सभी ग्रामीण। इसी कारण साहबनगर मे  बाढ सुरक्षा कार्यो को लेकर लम्बे समय से ग्रामीणों का धरना जारी  है । वहीं धरने पर   बुजुर्ग,बच्चे सब धरने पर बैठने को मजबूर है । क्योंकि हर साल गांव मे  बाढ के आने से कृषि भूमि  समाप्त हो रही है । हर साल बाढ से गांव मे कटान होता है । जिससे साल दर साल  कृषि भूमि बाढ की चपेट मे आती जा रही  है ।  ग्रामीणो  का कहना है कि साहबनगर मे धीरे धीरे सौग नदी का रूख हर साल गांव की तरफ बढता जा  रहा है । गांव खतरे की जद मे आ गया  है । समय रहते कुछ नहीं  किया गया  तो  साहबनगर की तस्वीरों भयानक होगी ।अतः साहबनगर के  ग्रामीणो को  अब  मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि जल्द बाढ सुरक्षा कार्य शुरू  करवायेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.