Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :
 उत्तम कुमार


एम्स ऋषिकेश मे  आउटसोर्सिंग कम्पनी पर  नौकरी दिलवाने  के नाम  पर समय समय पैसे लेने का आरोप  लगता रहता  है । वहीं बुधवार दोपहर को  बेरोजगार युवाओं ने  एम्स गेट के बाहर हंगामा काटा  ।जिसमें  युवा बेरोजगारो ने कहा कि  एम्स मे  आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न पदों पर आवदेन करने के बाद भी नौकरी नहीं मिली ।  इस  पर भड़के हुए  अभ्यर्थियों ने एम्स गेट के बाहर हंगामा काटा और आउटसोर्सिंग कंपनी संचालक का घेराव किया ।अभ्यर्थियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगाया । आऊटसोर्सिंग कम्पनी पर पैसे लेकर नियुक्ति देने के आरोप मे   एम्स प्रशासन हर बार की तरह जाँच का आश्वासन देता है । उनका कहना है कि  आज  तक आऊटसोर्सिंग कम्पनी पर एम्स प्रशासन लगाम  नहीं लगा पाया  है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.